महेश भट्ट के दर्दभरे अनुभवों को दर्शाते हुए, बाप-बेटी की भावनाओं से भरी तस्वीरें प्रकट हो रही हैं।
नाजायज औलाद कहकर कोसा जाने वाले उनके बचपन की कठिनाइयों ने उनके मन में गहरा दर्द छोड़ दिया था।
महेश भट्ट, जिन्हें उनकी फिल्मों के साथ-साथ उनकी व्यक्तिगत जीवन की बातों के लिए जाना जाता है, ने अपनी एक कड़ी में बताया कि उनके बचपन में उन्हें एक ‘नाजायज बच्चे’ के रूप में देखा जाता था। महेश ने बताया कि उनकी माँ मुस्लिम थी, लेकिन उनके पिता हिन्दू थे, जिसके कारण उन्हें अपनी पहचान छुपानी पड़ी थी।
अरबाज खान के शो ‘द इनविंसिबल्स’ के नए एपिसोड में महेश भट्ट उपस्थित हुए थे, जहां उन्होंने अपने बचपन की यादों को साझा किया। उन्होंने बताया कि उनके जन्म के समय उनके माता-पिता की शादी नहीं हुई थी, जिसके कारण उन्हें नाजायज औलाद माना जाता था। उन्होंने अपनी माँ के बारे में बताया कि वे शिवाजी पार्क में रहतीं थीं, जहां अधिकांश लोग हिन्दू थे और वे अपनी पहचान को छुपानी पड़ती थीं।
महेश भट्ट ने बताया कि उनके मोहल्ले में उनके घर को ‘नाजायज घर’ के नाम से जाना जाता था और उन्हें अकेला महसूस कराया जाता था। उनके पिता भी फिल्मकार थे और उनके साथ रहते थे, लेकिन उन्हें भी उनकी पहचान के कारण अनजान बनाया जाता था।
महेश ने बताया कि जब उनके पिता उनके साथ आते थे, तो उन्हें लगता था कि वे एक अजनबी हैं। लोग उनसे उनके पिता के बारे में पूछते और उन्हें नाजायज बताते थे। इसके अलावा, एक बार एक पत्रकार ने उन्हें अपने लेख में ‘नाजायज’ कहकर भी उन्हें आहत किया था। इस पर महेश ने उस पत्रकार से पूछा था कि उनका मतलब नाजायज से है ना, जिसके बाद उन्हें उसकी हेडलाइन मिल गई थी।
Read More: www.apninews.in
Follow Us:
1) Facebook: https://www.facebook.com/apninews.2023
2) Instagram: https://www.instagram.com/apninews.in/
3) Linkedin: https://www.linkedin.com/company/apninews-india
apninews, apni news, news, today news, khabar, daily news, today news in hindi, top 10 news today, breaking news in india today, breaking news, news today live, today news headlines, today news paper, latest news, hindustan live, e paper, sakshi news paper, india tv, india tv live, aaj tak news live, ndtv hindi news, news aaj tak, aaj tak live tv, republic bharat live, aaj tak news in hindi, republic bharat, news 18 hindi, india tv live news, india tv hindi, ndtv live hindi, bollywood news