उर्फी जावेद के नए लुक को देखकर लोग हैरान, बोले- ये तो छोटा पंडित है
एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने अजीबोगरीब ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाती हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने नए लुक से लोगों को हैरान करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अक्षय कुमार की फिल्म भूल भुलैया में राजपाल यादव के छोटे पंडित के किरदार में नजर आईं।
वीडियो में उर्फी जावेद नारंगी और लाल रंग की धोती पहने हुए नजर आ रही हैं। उनके चेहरे पर लाल रंग लगा हुआ है। उन्होंने अपने बालों को जूड़ा बनाया हुआ है और गले में गेंदे के फूलों की माला पहनी हुई है। उनके कानों के पीछे अगरबत्ती लगी हुई है।
उर्फी जावेद ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “छोटा पंडित + डोजा कैट = डोजा पंडित। मैंने हैलोवीन पार्टी के लिए बहुत मेहनत से तैयारी की थी, लेकिन जा नहीं पाई इसलिए मैंने सोचा कि मैं एक वीडियो पोस्ट करूंगी।”
उर्फी जावेद के इस वीडियो को देखकर लोग हैरान रह गए। कई लोगों ने राजपाल यादव के GIF शेयर किए। एक यूजर ने लिखा, “पानी से दूर रहें।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “आपको पानी से खतरा है।” तीसरे ने लिखा, “छोटा राजपाल यादव।”
कुछ लोगों ने इस लुक को धर्म से जोड़ते हुए कमेंट किया। एक यूजर ने लिखा, “हिंदू आस्था का मजाक उड़ाया जा रहा है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “मुझे समझ नहीं आता कि लोगों को क्या दिक्कत है कि वो हर चीज को धर्म से जोड़ देते हैं। उन्होंने एक किरदार को दोबारा बनाया है।”
उर्फी जावेद ने दिया जवाब
उर्फी जावेद ने इन कमेंट्स का जवाब देते हुए कहा, “मैंने सिर्फ एक किरदार को दोबारा बनाया है। मैं किसी की आस्था का मजाक नहीं उड़ा रही हूं।”
उर्फी जावेद अक्सर अपने अजीबोगरीब ड्रेसिंग सेंस के लिए ट्रोल होती रहती हैं। लेकिन वह इससे बिल्कुल भी परेशान नहीं होती हैं। वह अपनी जिंदगी जीने के लिए स्वतंत्र हैं और वह ऐसा ही करती हैं।
Read More: www.apninews.in
Follow Us:
1) Facebook: https://www.facebook.com/apninews.2023
2) Instagram: https://www.instagram.com/apninews.in/
3) Linkedin: https://www.linkedin.com/company/apninews-india
apninews, apni news, news, today news, khabar, daily news, today news in hindi, top 10 news today, breaking news in india today, breaking news, news today live, today news headlines, today news paper, latest news, hindustan live, e paper, sakshi news paper, india tv, india tv live, aaj tak news live, ndtv hindi news, news aaj tak, aaj tak live tv, republic bharat live, aaj tak news in hindi, republic bharat, news 18 hindi, india tv live news, india tv hindi, ndtv live hindi