#Cricket #Sports

IND vs AUS फाइनल: मैदान पर आया आंसुओं का सैलाब, खिलाड़ियों से लेकर करोड़ों फैंस की आंखें हुईं नम

IND vs AUS फाइनल: मैदान पर आया आंसुओं का सैलाब, खिलाड़ियों से लेकर करोड़ों फैंस की आंखें हुईं नम

ICC वर्ल्ड कप 2023: फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया। इसके साथ ही करोड़ों फैंस और भारतीय खिलाड़ी भी अपने आंसू नहीं रोक पाए।

वर्ल्ड कप 2023: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया। इस हार ने मैदान में मौजूद एक लाख से अधिक फैंस के अलावा दुनिया भर के भारतीयों का दिल तोड़ दिया। खिताबी मैच में टीम इंडिया ने पहले खेलने के बाद 240 रन बनाए थे, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 7 ओवर पहले ही लक्ष्य का पीछा कर लिया।

कप्तान रोहित की आंखों से छलका दर्द

मैच के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और मोहम्मद सिराज की आंखों से निकलते आंसू ने इस हार का मतलब समझाया। रोहित शर्मा को पवेलियन की तरफ लौटते वक्त आंसू निकल पड़े। विराट कोहली और मोहम्मद सिराज भी काफी भावुक नजर आ रहे थे।

भावुक नजर आए सिराज और कोहली

पवेलियन लौटते वक्त मोहम्मद सिराज के आंखों से आंसू रुक नहीं रहे थे, उन्होंने अपने टी-शर्ट से आंसू पोंछते नजर आए। अनुष्का शर्मा और रितिका की भी काफी भावुक नजर आईं।

Read More: www.apninews.in

Follow Us:
1) Facebook: https://www.facebook.com/apninews.2023
2) Instagram: https://www.instagram.com/apninews.in/
3) Linkedin: https://www.linkedin.com/company/apninews-india

apni news, news, today news, Khabar, daily news, today news in hindi, top 10 news today, breaking news in india today, breaking news, news today live

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *