करवा चौथ 2023: निकलने वाला है चांद, जानें दिल्ली-मुंबई-भोपाल और अन्य शहरों में क्या है समय
करवा चौथ के दिन सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुखमय वैवाहिक जीवन के लिए निर्जला उपवास करती हैं। करवा चौथ के दिन विधिवत पूजा के बाद महिलाएं रात को चंद्रमा के दर्शन करने के बाद ही भोजन ग्रहण करती हैं। आइए जानते हैं कि इस करवा चौथ पर आपके शहर में चंद्रोदय का समय क्या रहेगा.
करवा चौथ 2023: कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. इस दिन सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुखमय सुखमय वैवाहिक जीवन के लिए निर्जला उपवास करती हैं. करवा चौथ के दिन विधिवत पूजा के बाद महिलाएं रात को चंद्रमा के दर्शन करने के बाद ही भोजन ग्रहण करती है. इस साल करवा चौथ का व्रत बुधवार, 1 नवंबर को रखा जाएगा. थोड़ी देर में ही चांद निकल जाएगा. आइए जानते हैं कि आपके शहर में चांद निकलने का समय क्या रहेगा.
करवा चौथ शुभ मुहूर्त (Karwa Chauth 2023 Shubh Muhurat)
हिंदू पंचांग के अनुसार, करवा चौथ की तिथि मंगलवार, 31 अक्टूबर को रात 9 बजकर 30 मिनट से लेकर बुधवार, 1 नवंबर को रात 9 बजकर 19 मिनट तक रहेगी. उदया तिथि के चलते करवा चौथ का उपवास 1 नवंबर को ही रखा जाएगा. इस दिन करवा चौथ की पूजा का मुहूर्त शाम 5 बजकर 36 मिनट से लेकर शाम 6 बजकर 54 मिनट तक रहेगा.
करवा चौथ की पूजन विधि (Karwa Chauth 2023 Pujan vidhi)
करवा चौथ व्रत के दिन स्नान करके महिलाएं स्वच्छ गुलाबी वस्त्र धारण करें और निर्जला व्रत का संकल्प लें. अपने घर की उत्तर या पूर्व दिशा में एक पटरे पर सवा मीटर लाल वस्त्र बिछाएं और गौरी गणेश को विधि पूर्वक स्थापित करें. उनकी रोली, चावल, धूप और दीप से पूजा अर्चना करें. विशेष तौर पर देवी गौरी को श्रृंगार सामग्री जरूर अर्पण करें और उनके चरण छूकर आशीर्वाद लें. फिर एक करवे और ढक्कन में मिठाई रखें और उसके सामने एक जल का पात्र रखें.
इसके बाद करवा चौथ की विधिवत पूजा आरंभ करें. करवा चौथ की कथा सुनें. अपने पति की लंबी आयु की कामना और अपने दाम्पत्य जीवन को सुखद करने की प्रार्थना करें. फिर रात में चंद्रमा को अर्घ्य देकर अपने पति के चरण स्पर्श करें और उनके हाथ से जल पीकर व्रत खोलें.
करवा चौथ पर चंद्रोदय का समय (Karwa Chauth 2023 Moon rise time in India)
(सभी समय भारतीय मानक समय के अनुसार हैं)
दिल्ली- रात 8 बजकर 15 मिनट
नोएडा- रात 8 बजकर 15 मिनट
गुरुग्राम- रात 8 बजकर 16 मिनट
पुणे- रात 8 बजकर 56 मिनट
मुंबई- रात 8 बजकर 59 मिनट
कोलकाता- रात 7 बजकर 46 मिनट
पटना- रात 7 बजकर 51 मिनट
लखनऊ- रात 8 बजकर 05 मिनट
वडोदरा- रात 8 बजकर 49 मिनट
कानपुर- रात 8 बजकर 8 मिनट
प्रयागराज- रात 8 बजकर 05 मिनट
जोधपुर- रात 8 बजकर 46 मिनट
उदयपुर- रात 8 बजकर 41 मिनट
चंडीगढ़- रात 8 बजकर 10 मिनट
अमृतसर- रात 8 बजकर 15 मिनट
इंदौर- रात 8 बजकर 37 मिनट
भोपाल- रात 8 बजकर 29 मिनट
अहमदाबाद- रात 8 बजकर 50 मिनट
देहरादून- रात 8 बजकर 06 मिनट
शिमला- रात 8 बजकर 07 मिनट
चेन्नई- रात 8 बजकर 43 मिनट
बनारस- रात 8 बजकर 01 मिनट
रायपुर- रात 8 बजकर 17 मिनट
गाजियाबाद- रात 8 बजकर 14 मिनट
मेरठ- रात 8 बजकर 12 मिनट
पणजी- रात 9 बजकर 4 मिनट
आगरा- रात 8 बजकर 16 मिनट
जयपुर- रात 8 बजकर 26 मिनट
वाराणसी- रात 8 बजे
रांची- रात 7 बजकर 56 मिनट
हिमाचल प्रदेश- रात 8 बजकर 7 मिनट
अलीगढ़- रात 8 बजकर 13 मिनट
Read More: www.apninews.in
Follow Us:
1) Facebook: https://www.facebook.com/apninews.2023
2) Instagram: https://www.instagram.com/apninews.in/
3) Linkedin: https://www.linkedin.com/company/apninews-india
apninews, apni news, news, today news, khabar, daily news, today news in hindi, top 10 news today, breaking news in india today, breaking news, news today live, today news headlines, today news paper, latest news, hindustan live, e paper, sakshi news paper, india tv, india tv live, aaj tak news live, ndtv hindi news, news aaj tak, aaj tak live tv, republic bharat live, aaj tak news in hindi, republic bharat, news 18 hindi, india tv live news, india tv hindi, ndtv live hindi